Indian polity Quiz in Hindi
Welcome to GK Test Adda
GK Test Adda के website पर आपका स्वागत है। आज के इस blog में हम 15 महत्वपूर्ण सवालों के क्विज को देखेंगे। इस क्विज में आपके कितने सवाल सही हुए कॉमेंट करके जरूर बताए। चलिए शुरु करते हैं।
1. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है?
(ए) राष्ट्रपति
(बी) प्रधान मंत्री
(सी) लोकसभा के सदस्य
(डी) भारत के राज्यपाल
उत्तर (A) राष्ट्रपति
2.निम्नलिखित में से किस संस्थान को बदलने के लिए नीति आयोग का गठन किया गया है?
(ए) दूरसंचार विभाग (डीओटी)
(बी) आईआरडीए
(सी) योजना आयोग
(डी) सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
उत्तर (C) योजना आयोग
3. मुख्य चुनाव आयुक्त अपनी आयु तक पद पर बने रहते हैं
(ए) 62 साल
(बी) 65 साल
(सी) 60 साल
(डी) 55 साल
उत्तर (B) 65 साल
4. यूपीएससी के अध्यक्ष और अन्य सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) प्रधान मंत्री
(B) भारत के मुख्य न्यायाधीश
(C) भारत के राष्ट्रपति
(द) इनमें से कोई नहीं
उत्तर (C) भारत के राष्ट्रपति
5. स्वतंत्र आधुनिक भारत के इतिहास में पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) मोरारजी देसाई
(B) चरण सिंह
(C) गुलजारीलाल नंदा
(D) विश्वनाथ प्रताप सिंह
उत्तर (A) मोरारजी देसाई
6. मूल लोक सभा वाद-विवाद किस भाषा में मुद्रित होते हैं?
(A) हिंदी
(B) अंग्रेजी
(C) संस्कृत
(D) हिंदी और अंग्रेजी दोनों
उत्तर (D) हिंदी और अंग्रेजी दोनों
7. उत्तर प्रदेश की संसदीय सीटों (राज्य सभा) की संख्या है
(A) 12
(B) 16
(C) 18
(D) 31
उत्तर (D) 31
Indian polity Quiz in Hindi
8. भारत में मतदाता की न्यूनतम आयु है
(A) 15 साल
(B) 18 साल
(C) 21 साल
(D) 25 साल
उत्तर (C) 21 साल
9. लोकसभा की निश्चित सदस्य संख्या क्या है?
(A) 541
(B) 543
(C) 545
(D) 556
उत्तर (C) 545
10. निम्नलिखित में से कौन सा संविधान निम्नलिखित अधिकार प्रदान नहीं करता है?
(A) समान आवास का अधिकार
(B) समानता का अधिकार
(C) स्वतंत्रता का अधिकार
(D) धर्म का पालन करने का अधिकार
उत्तर (C) समान आवास का अधिकार
11. चिकित्सा में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय ?
(A) सुब्रह्मण्यन् चन्द्रशेखर
(B) नील्स रिबर्ग फिनसेन
(C) डॉ हरगोविन्द खुराना
(D) अमर्त्य सेन
उत्तर (C) डॉ हरगोविन्द खुराना
12. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
(A) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
(B) फिरोजशाह मेहता
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) लाला लाजपत राय
उत्तर (A) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
Indian polity Quiz in Hindi
13. भारत के प्रथम वायसराय ?
(A) सर जॉन शोर
(B) लॉर्ड केनिंग
(C) लार्ड विलियम बेन्टिक
(D) अर्ल कॉर्नवॉलिस
उत्तर (B) लॉर्ड केनिंग
14. भारत की केन्द्र सरकार की प्रथम महिला मंत्री है ?
(A) श्रीमती शन्नो देवी
(B) बी. एस. रमा देवी
(C) राजकुमारी अमृत कौर
(D) प्रिया हिमोरानी
उत्तर (C) राजकुमारी अमृत कौर
15. भारत के लोकसभा के प्रथम अध्यक्ष ?
(A) जी. वी. मावलंकर
(B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
(C) व्योमेश चन्द्र बनर्जी
(D) अन्य
उत्तर (A) जी. वी. मावलंकर
आशा करते है कि यह ब्लॉग उपयोगी लगा होगा साथ ही आपके कितने सवाल सही हुए है कॉमेंट में जरूर बताएं। मिलते है अगले इंपोर्टेंट ब्लॉग में। धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ