Top 100 Modern History Questions in Hindi
वेलकम to GK Test Adda
GK Test Adda के website पर आपका स्वागत है। आज का blog modern history के 100 सवालों की सीरीज देखेंगे। ये सवाल वैसे है जो कहीं न कहीं आने वाले एग्जाम में पूछे जा सकते है। तो चलिए शुरु करते है।
1 अंग्रेजों द्वारा कलकत्ता में निर्मित दुर्ग का नाम क्या है ?
a) फोर्ट सेंट डेविड
b) फोर्ट सेंट एंड्रयू
c) फोर्ट विलियम
d) फोर्ट विक्टोरिया
सही जबाव - फोर्ट विलियम
2 अंग्रेजों द्वारा स्थापित प्रथम व्यापारिक केंद्र कौन सा था ?
a) कलकत्ता
b) सूरत
c) मद्रास
d) बम्बई
सही जबाव- सूरत
3 निम्नलिखित में से कौन-सी भारत में फ्रेंच बस्ती नहीं है ?
a) पांडिचेरी
b) माहे
c) गोवा
d) चंद्र नगर
सही जबाव - गोवा
4 1651 में मुगलों द्वारा बंगाल में किस स्थान पर ईस्ट इंडिया कंपनी को व्यापार करने और फैक्टरी बनाने की अनुमति दी गई थी ?
a) कलकत्ता
b) कासिम बाज़ार
c) सिंगूर
d) बर्दवान
सही जबाव- कासिम बाज़ार
5 भारत में आलू की फसल शुरू की थी-
a) अंग्रेजों ने
b) हॉलैण्ड वालों ने
c) पुर्तगालियों ने
d) फ्रांसीसियों ने
सही जबाव- पुर्तगालियों ने
6 निम्नलिखित में से कौन सा स्थान भारत में पुर्तगालियों का मुख्यालय था ?
a) कोचीन
b) गोवा
c) कालीकट
d) कन्नौर
सही जबाव- गोवा
7 ‘फ्रेंच ईस्ट इंडिया कम्पनी’ का गठन कब हुआ था ?
a) 1600 ई. में
b) 1620 ई. में
c) 1664 ई. में
d) 1604 ई. में
सही जबाव- 1664 ई. में
8 निम्नलिखित में से किस यूरोपीय ने भारत में सबसे पहले अपना व्यापार फैलाया और प्रभावित किया ?
a) ब्रिटिश
b) फ्रेंच
c) डच
d) पुर्तगाली
सही जबाव- पुर्तगाली
9 ‘केप ऑफ़ गुड होप’ के रास्ते भारत तक के समुद्री रास्ते की खोज किसने की थी ?
a) वास्को डि गामा
b) अमुंदसेन
c) क्रिस्टोफर कोलंबस
d) जॉन काबोट
सही जबाव- वास्को डि गामा
10 भारत में पुर्तगाली सत्ता की वास्तविक नींव रखने वाले महानतम पुर्तगाली गवर्नर थे-
a) अल्मेडा
b) फ्रांसिस ड्रेक
c) अल्बुकर्क
d) वास्को डि गामा
सही जबाव- अल्बुकर्क
11 तीसरे आंग्ल-मैसूर युद्ध को समाप्त करने के लिए टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के साथ निम्नलिखित में से कौन-सी सन्धि की थी?
a) मंगलौर की संधि
b) श्रीरंगपट्टम की संधि
c) मैसूर की संधि
d) बिद्नूर की संधि
सही जबाव- श्रीरंगपट्टम की संधि
12 ‘खालसा’ की स्थापना किसने की थी ?
a) गुरु गोविन्द सिंह
b) गुरु रामदास
c) गुरु नानक
d) अर्जुन देव
सही जबाव- गुरु गोविन्द सिंह
13 वर्ष 1999 का बैसाखी का त्योहार पंजाब के लिए विशेष ऐतिहासिक महत्व का है क्योंकि –
a) इस त्योहार पर खालसा पंथ की स्थापना को 300 वर्ष पूरे हो गए हैं
b) बीसवीं शताब्दी का ऐसा यह अंतिम त्योहार है
c) पंजाब के बड़ी संख्या में वे लोग भाग ले रहे हैं जो अनिवासी भारतीय हैं
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
सही जबाव- इस त्योहार पर खालसा पंथ की स्थापना को 300 वर्ष पूरे हो गए हैं
14 सिखों के सैन्य सम्प्रदाय (Military sect) ‘खालसा’ का प्रवर्तन किसने किया ?
a) हरराय
b) हरकिशन
c) गोविन्द सिंह
d) तेग बहादुर
सही जबाव- गोविन्द सिंह
15 गुरु नानक का जन्म स्थान कौन सा था ?
a) गुरदासपुर
b) अमृतसर
c) लाहौर
d) तलवंडी
सही जबाव- तलवंडी
16 रणजीत सिंह की राजनीतिक राजधानी लाहौर थी l किस नगर को उसकी धार्मिक राजधानी कहा जाता था ?
a) अमृतसर
b) आनन्दपुर साहिब
c) गुजरांवाला
d) पेशावर
सही जबाव- अमृतसर
17 किस गवर्नर-जनरल ने रोपड़ में रणजीत सिंह का बड़े सम्मान के साथ स्वागत किया था ?
a) मिन्टो प्रथम
b) विलियम बेंटिंक
c) हेस्टिंग्ज
d) ऑकलैंड
सही जबाव- विलियम बेंटिंक
18 निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट ने सैय्यद भाइयों को गिराया ?
a) बहादुरशाह प्रथम
b) रफी-उद्-दौला
c) शाहजहां द्वितीय
d) मुहम्मदशाह
सही जबाव- मुहम्मदशाह
19 निम्न में से किस लड़ाई में नादिरशाह ने मुगल सम्राट मुहम्मदशाह को पराजित किया था ?
a) दिल्ली
b) करनाल
c) पानीपत
d) कानपूर
सही जबाव- करनाल
20 निम्नलिखित में से वह गवर्नर कौन सा था, जो मैसूर के तीसरे युद्ध में टीपू सुल्तान के विरुद्ध लड़ा था ?
a) लॉर्ड वेलेजली
b) लॉर्ड डलहौजी
c) लॉर्ड कार्नवालिस
d) लॉर्ड वेलिंग्टन
सही जबाव- लॉर्ड कार्नवालिस
Top 100 Modern History Questions
21 ब्रिटिश ने पंजाब को निम्नलिखित में से किस सन् में अपने राज्य में मिलाया था ?
a) 1828 ई.
b) 1831 ई.
c) 1849 ई.
d) 1856 ई.
सही जबाव- 1849 ई.
22 निम्नलिखित में से वह पुर्तगाली कौन था जिसने गोआ पर अधिकार किया था ?
a) फ्रांसिस्को द अलमिडा
b) अलफांसो द अल्बुकर्क
c) वास्को डि गामा
d) रॉबर्टो द नोबिली
सही जबाव- अलफांसो द अल्बुकर्क
23 अधोलिखित देशों में से इण्डोनेशिया किसका नगर था ?
a) डच
b) स्पेन
c) पुर्तगाल
d) बेल्जियम
सही जबाव- डच
24 निम्नलिखित में से किस युद्ध में अंग्रेजों ने फ्रांसीसियों को पूरी तरह परास्त कर दिया था ?
a) वांडीवॉश की लड़ाई
b) बक्सर की लड़ाई
c) प्लासी की लड़ाई
d) अडयार की लड़ाई
सही जबाव- वांडीवॉश की लड़ाई
25 आर्य समाज किसके विरुद्ध है ?
a) ईश्वर के अस्तित्व
b) धार्मिक अनुष्ठान और मूर्ति पूजा
c) हिन्दुत्व
d) इस्लाम
सही जबाव- धार्मिक अनुष्ठान और मूर्ति पूजा
26 रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की ?
a) विवेकानंद
b) रामकृष्ण
c) एम.जी. रानाडे
d) केशवचंद्र सेन
सही जबाव- विवेकानंद
27 बुनियादी शिक्षा का विचार पहले किसने प्रस्तुत किया था ?
a) जवाहरलाल नेहरू
b) राजा राममोहन राय
c) महात्मा गाँधी
d) दयानंद सरस्वती
सही जबाव- महात्मा गाँधी
28 अलीगढ़ में मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएण्टल कॉलेज की स्थापना किसने की थी ?
a) मोहम्मद अली जिन्ना
b) मुहम्मद अली
c) शौकत अली
d) सर सैयद अहमद खाँ
सही जबाव- सर सैयद अहमद खाँ
29 ‘नए भारत का पैगंबर’ किसे कहा जाता है ?
a) दयानंद सरस्वती
b) श्री रामकृष्ण
c) राजा राममोहन राय
d) स्वामी विवेकानंद
सही जबाव- राजा राममोहन राय
30 निम्नलिखित में से कौन 19वीं शताब्दी के भारत में सामाजिक सुधार आंदोलनों का अग्रगामी था ?
a) अरविन्द घोष
b) राजा राममोहन राय
c) देवेन्द्र नाथ टैगोर
d) केशवचन्द्र सेन
सही जबाव- राजा राममोहन राय
31 ‘प्रार्थना समाज’ का संस्थापक कौन था ?
a) रामकृष्ण परमहंस
b) स्वामी विवेकानंद
c) आत्माराम पांडुरंग
d) दयानंद सरस्वती
सही जबाव- आत्माराम पांडुरंग
32 निम्न में से किसके मुख्य प्रयास से सती प्रथा का उन्मूलन हुआ ?
a) ब्रिटिश वायसराय
b) राजा राममोहन राय
c) धर्म प्रचारक
d) महर्षि कर्वे
सही जबाव- राजा राममोहन राय
33 राजा राममोहन राय ने किसके विरुद्ध एक ऐतिहासिक आंदोलन का आयोजन किया था ?
a) जाति प्रथा
b) सती की कुप्रथा
c) समाज में महिलाओं की अपमानजनक स्थिति
d) व्यर्थ के धार्मिक अनुष्ठानों का पालन
सही जबाव- सती की कुप्रथा
34 गांधीजी ने साम्प्रदायिक पुरस्कार का विरोध क्यों किया और इसका क्या कारण था ?
a) साम्प्रदायिक पक्षपात
b) हिंदू समाज में मतभेद उत्पन्न कर देगा
c) भारत की आर्थिक दुर्दशा
d) हस्तशिल्प का विनाश
सही जबाव- हिंदू समाज में मतभेद उत्पन्न कर देगा
35 निम्नलिखित में से वह आयोग कौन सा है जिसने सबसे पहले भारत में प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा पर ध्यान दिया ?
a) मैकाले आयोग
b) चाल्र्स आयोग
c) हंटर आयोग
d) बेंटिंक आयोग
सही जबाव- चाल्र्स आयोग
36 सर्वोदय का आशय है-
a) संपूर्ण क्रांति
b) असहयोग
c) सबका उत्थान
d) अहिंसा
सही जबाव- सबका उत्थान
37 बंगाल की एशियाटिक सोसायटी (1784 में स्थापित) के प्रवर्तक थे-
a) वॉरेन हेस्टिंग्स
b) सर विलियम जोन्स
c) सर जेम्स मैकिनटॉश
d) जेम्स प्रिन्सेप
सही जबाव- सर विलियम जोन्स
38 भारत में 19वीं शताब्दी का पुनर्जागरण निम्नलिखित में से किस वर्ग तक सीमित था ?
a) राजसी वर्ग
b) उच्च मध्यवर्ग
c) धनी किसान
d) शहरी मकान मालिक (भू-स्वामी)
सही जबाव- उच्च मध्यवर्ग
Top 100 Modern History Questions
39 भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम, 1904 वायसराय के प्रभुत्व में पारित किया गया था ?
a) लॉर्ड लिट्टन
b) लॉर्ड कर्जन
c) लॉर्ड रिपन
d) लॉर्ड हार्डिंग प्रथम
सही जबाव- लॉर्ड कर्जन
40 गांधीजी का प्रिय गीत “वैष्णव जन तो” किसने रचा था ?
a) नरसी मेहता
b) प्रेमानंद
c) चुनीलाल
d) धार्मिक लाल
सही जबाव- नरसी मेहता
41 ‘द इण्डियन वार ऑफ़ इंडिपेंडेंस’ नामक पुस्तक के लेखक कौन थे ?
a) कृष्ण वर्मा
b) मैडल कामा
c) बी.जी. तिलक
d) वी.डी. सावरकर
सही जबाव- वी.डी. सावरकर
42 यह विचार किसने विकसित किया था कि “साधन ही उद्देश्यों का औचित्य बनाते हैं”?
a) कौटिल्य
b) राजा राममोहन राय
c) स्वामी दयानंद सरस्वती
d) महात्मा गाँधी
सही जबाव- महात्मा गाँधी
43 ‘भारत कोकिला’ किसे कहा जाता है ?
a) विजयलक्ष्मी पंडित
b) सरोजिनी नायडू
c) अरुणा आसफ अली
d) सुचेता कृपलानी
सही जबाव- सरोजिनी नायडू
44 किसे ‘भारतीय बिस्मार्क’ के रूप में जाना जाता है ?
a) वल्लभभाई पटेल
b) सुभाषचंद्र बोस
c) भगत सिंह
d) बाल गंगाधर तिलक
सही जबाव- वल्लभभाई पटेल
45 भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन सबसे पहले किसने किया था ?
a) महलनोबीस
b) दादाभाई नौरोजी
c) वी.के.आर.वी.राव
d) सरदार पटेल
सही जबाव- दादाभाई नौरोजी
46 ‘ब्रिटिश हाउस ऑफ़ कॉमन्स’ में चुना जाने वाला पहला भारतीय कौन था ?
a) लॉर्ड सिन्हा
b) एस.एन. टैगोर
c) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
d) दादाभाई नौरोजी
सही जबाव- दादाभाई नौरोजी
47 भारत से ब्रिटेन की ओर ‘सम्पत्ति के अपवहन’ (Drain of Wealth) का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था ?
a) गोपाल कृष्ण गोखले
b) दादाभाई नौरोजी
c) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
d) लाला लाजपत राय
सही जबाव- दादाभाई नौरोजी
48 गाँधी को माना जाता है-
a) दार्शनिक अराजकतावादी
b) मूल अराजकतावादी
c) मार्क्सवादी
d) फेबियनवादी
सही जबाव- दार्शनिक अराजकतावादी
49 ‘आनन्द मठ’ पुस्तक के लेखक हैं-
a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
b) बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय
c) सरोजनी नायडू
d) श्री अरविन्द
सही जबाव- बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय
50 महात्मा गाँधी ‘अर्द्धनग्न फकीर’ है, यह उक्ति किसने कही थी ?
a) विंस्टन चर्चिल
b) लॉर्ड माउन्टबेटन
c) लॉर्ड वेवेल
d) लॉर्ड लिंलिथगो
सही जबाव- विंस्टन चर्चिल
51 ‘करेंगे या मरेंगे’ – गांधीजी ने राष्ट्र को यह मंत्र किस जन-आंदोलन के अवसर पर दिया था ?
a) रोलेट सत्याग्रह
b) नमक सत्याग्रह
c) भारत छोड़ो आंदोलन
d) असहयोग आंदोलन
सही जबाव- भारत छोड़ो आंदोलन
52 ‘करो या मरो’ का प्रसिद्ध नारा किसने दिया था ?
a) महात्मा गाँधी
b) वल्लभभाई पटेल
c) जवाहरलाल नेहरु
d) राजीव गाँधी
सही जबाव- महात्मा गाँधी
53 ‘वापस वेदों की ओर’ का आह्वान किया गया था-
a) स्वामी विवेकानंद द्वारा
b) स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा
c) अरविंद घोष द्वारा
d) राजा राममोहन राय द्वारा
सही जबाव- स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा
54 भगवद्गीता का अंग्रेजी में अनुवाद करने वाला पहला यूरोपियन कौन था ?
a) सर अलेग्जेंडर कनिंघम
b) विलियम जोन्स
c) चाल्र्स विल्किंस
d) जेम्स प्रिन्सेप
सही जबाव- चाल्र्स विल्किंस
55 सिखों की पवित्र पुस्तक ‘आदिग्रंथ’ का संकलन किसने किया था ?
a) गुरु तेगबहादुर
b) गुरु नानक
c) गुरु अर्जुन देव
d) गुरु अंगद
सही जबाव- गुरु अर्जुन देव
56 पिछली शताब्दी में ज्योतिबा फुले के सत्यशोधक समाज ने क्या प्रयास किया था ?
a) दम्भी ब्राह्मणों तथा उनके अवसरवादी धर्मग्रंथो से नीची जातियों की रक्षा
b) जाति प्रथा पर आक्रमण
c) सतारा में जमींदार-विरोधी और महाजन-विरोधी विप्लव का नेतृत्व
d) अछूतों के लिए पृथक प्रतिनिधित्व
सही जबाव- दम्भी ब्राह्मणों तथा उनके अवसरवादी धर्मग्रंथो से नीची जातियों की रक्षा
57 मौलाना अबुल कलाम आज़ाद ने 1912 में एक ऊर्दू साप्ताहिक अल-हिलाल शुरू किया, किन्तु सरकार द्वारा उस पर प्रतिबंध लगा दिए जाने के बाद अल-बलाग की स्थापना की-
a) 1913 में
b) 1914 में
c) 1915 में
d) 1916 में
सही जबाव- 1913 में
Top 100 Modern History Questions
58 ‘देशबंधु’ की उपाधि किसके साथ संबंधित है ?
a) बी.आर. अम्बेडकर
b) सी.आर. दास
c) वी. सी. पाल
d) रवीन्द्रनाथ टैगोर
सही जबाव- सी.आर. दास
59 “स्वराज मेरा जन्म-सिद्ध अधिकार हैं” यह कथन किसका है ?
a) गांधीजी
b) भगत सिंह
c) लोकमान्य तिलक
d) जवाहरलाल नेहरु
सही जबाव- लोकमान्य तिलक
60 कौन ‘यंग इंडिया’ और ‘हरिजन’ का संपादक था ?
a) नेहरु
b) अंबेडकर
c) महात्मा गाँधी
d) सुभाषचंद्र बोस
सही जबाव- महात्मा गाँधी
61 अमर राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ के रचयिता है-
a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
b) शरत चंद्र चट्टोपाध्याय
c) बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय
d) सुरेन्द्रनाथ बंदोपाध्याय
सही जबाव- बंकिमचन्द्र चट्टोपाध्याय
62 ‘फ्रंटियर गाँधी’ पद के साथ कौन संबंधित हैं ?
a) मो. क. गाँधी
b) अब्दुल वली खां
c) खान अब्दुल गफ्फार खां
d) लाला लाजपत राय
सही जबाव- खान अब्दुल गफ्फार खां
63 “लेडी विथ द लैप” के नाम से कौन विख्यात है ?
a) सरोजिनी नायडू
b) फ्लोरेंस नाइटिंगेल
c) इंदिरा गाँधी
d) मायावती
सही जबाव- फ्लोरेंस नाइटिंगेल
64 “सारे जहाँ से अच्छा’ राष्ट्रभक्ति गीत निम्नलिखित में से किसने लिखा था ?
a) मोहम्मद इक़बाल
b) बहादुरशाह जफर
c) अमीर खुसरो
d) मिर्जा ग़ालिब
सही जबाव- मोहम्मद इक़बाल
65 निम्नलिखित में से कौन सी रचना महात्मा गाँधी के साथ सम्बन्धित नहीं है ?
a) माई एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रुथ
b) हरिजन
c) द होली फैमिली
d) हिन्द स्वराज
सही जबाव- द होली फैमिली
66 भारत में प्रकाशित होने वाला प्रथम समाचार-पत्र का नाम था-
a) दि कलकत्ता क्रॉनिकल
b) दि कलकत्ता गजट
c) दि ओरिएण्टल मैगनीज ऑफ़ कलकत्ता
d) दि बंगाल गजट
सही जबाव- दि बंगाल गजट
67 किसने कहा था कि “आप मुझे खून दो, मैं आपको स्वतंत्रता दूँगा” ?
a) सुभाषचन्द्र बोस
b) लाला लाजपत राय
c) बाल गंगाधर तिलक
d) सरदार वल्लभभाई पटेल
सही जबाव- सुभाषचन्द्र बोस
68 निम्नोक्त में से किसने ‘राज्य-अपहरण नीति’ को क्रियान्वित किया ?
a) लॉर्ड कैनिंग
b) लॉर्ड डलहौजी
c) लॉर्ड हेस्टिंग्स
d) लॉर्ड रिपन
सही जबाव- लॉर्ड डलहौजी
69 रवीन्द्र नाथ टैगोर द्वारा लिखित गीत ‘जन-गण-मन’ सर्वप्रथम जनवरी 1912 में किस नाम से प्रकाशित हुआ था ?
a) राष्ट्र जागृति
b) तत्व बोधिनी
c) भारत भाग्य विधाता
d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
सही जबाव- भारत भाग्य विधाता
70 अंग्रेजों द्वारा निम्न में से किस क्रांतिकारी को फाँसी की सजा दी गई थी ?
a) जतिन दास
b) चन्द्रशेखर आजाद
c) राजगुरु
d) कल्पना दत्त
सही जबाव- राजगुरु
71 नील की खेती करने वालों के विरूद्ध विद्रोह को प्रदर्शित करने वाले नाटक ‘नीलदर्पण’ के लेखक कौन थे ?
a) दीनबन्धु मित्र
b) बंकिम चंद्र चटर्जी
c) रवीन्द्रनाथ टैगोर
d) नवीन चंद्र सेन
सही जबाव- दीनबन्धु मित्र
72 निम्न में से कौन सा उपन्यास, भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बना था ?
a) परीक्षा गुरु
b) आनंदमठ
c) रंगभूमि
d) पद्मराग
सही जबाव- आनंदमठ
73 1930 में चटगाँव के सरकारी शास्त्रागार पर हुए सशस्त्र आक्रमण का नेता कौन था ?
a) चन्द्रशेखर आजाद
b) भगत सिंह
c) सूर्यसेन
d) सुखदेव
सही जबाव- सूर्यसेन
74 निम्न ब्रिटिश व्यक्तियों में से किसने स्वीकार किया था कि 1857 का विद्रोह एक राष्ट्रीय विद्रोह था ?
a) लॉर्ड डलहौजी
b) लॉर्ड कैनिंग
c) लॉर्ड एलनबरो
d) डिजरैली
सही जबाव- डिजरैली
75 ‘इण्डिया हाउस’ कहाँ स्थित है ?
a) नई दिल्ली
b) कोलकत्ता
c) लंदन
d) न्यूयार्क
सही जबाव- लंदन
76 लाहौर षडयंत्र मामला किसके विरुद्ध रजिस्टर किया गया ?
a) वी.डी. सावरकर
b) भगत सिंह
c) चंद्र्शेखर आज़ाद
d) अरविंद घोष
सही जबाव- भगत सिंह
77 गदर पार्टी के एक प्रमुख नेता थे-
a) पी. मित्रा
b) लाल हरदयाल
c) बाल गंगाधर तिलक
d) विपिनचंद्र पाल
सही जबाव- लाल हरदयाल
78 हरदयाल, एक महान बुद्धिजीवी, का सम्बन्ध था-
a) होमरूल आंदोलन से
b) गदर आंदोलन से
c) स्वदेशी आंदोलन से
d) असहयोग आंदोलन से
सही जबाव- गदर आंदोलन से
79 वर्ष 1914 में भारतीय राष्ट्रीय दल की बर्लिन में स्थापना किसने की थी ?
a) सुभाष चंद्र बोस
b) डब्ल्यू. सी. बनर्जी
c) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
d) चम्पाकरमन पिल्लै
सही जबाव- चम्पाकरमन पिल्लै
80 किस प्रदेश में ब्रिटिश के विरुद्ध बिरसा मुंडा का संचालन हो रहा था ?
a) पंजाब
b) छोटा नागपुर
c) तराय
d) मणिपुर
सही जबाव- छोटा नागपुर
Top 100 Modern History Questions
81 सन् 1857 में निम्नलिखित नेताओं में से किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया ?
a) कुँवर सिंह
b) तांत्या टोपे
c) झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई
d) मंगल पांडे
सही जबाव- मंगल पांडे
82 ब्रिटिश सरकार ने भारत पर सीधे शासन करना कब आरंभ किया था ?
a) प्लासी के युद्ध के बाद
b) पानीपत के युद्ध के बाद
c) मैसूर की लड़ाई के बाद
d) सिपाहियों के गदर के बाद
सही जबाव- सिपाहियों के गदर के बाद
83 1857 के विद्रोह का प्रशासनिक परिणाम शक्ति का अंतरण था-
a) ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटिश सम्राट को
b) ब्रिटिश सम्राट से ईस्ट इंडिया कंपनी को
c) ईस्ट इंडिया कंपनी से गवर्नर जनरल को
d) ब्रिटिश सम्राट से निदेशक मंडल को
सही जबाव- ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटिश सम्राट को
84 1857 के विद्रोह के दौरान भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
a) लॉर्ड डलहौजी
b) लॉर्ड कैनिंग
c) लॉर्ड मेयो
d) लॉर्ड रिपन
सही जबाव- लॉर्ड कैनिंग
85 1857 का विद्रोह निम्न स्थानों पर हुआ था l उनकी सही क्रम बताइये :
1) झाँसी
2) मेरठ
3) दिल्ली
4) बैरकपुर
a) 1, 2, 3, 4
b) 1, 2, 4, 3
c) 2, 3, 4, 1
d) 4, 2, 3, 1
सही जबाव- 4, 2, 3, 1
86 निम्नलिखित में से किसने, 1857 के विद्रोह के कारणों का विश्लेषण करते हुए, अंग्रेजों तथा मुसलमानों के बीच मेल-मिलाप की वकालत की ?
a) सैयद अहमद बरेलवी
b) शाह वलीउल्लाह
c) सर सैयद अहमद खां
d) सैयद अमीर अली
सही जबाव- सर सैयद अहमद खां
87 निम्नलिखित में से किसने लखनऊ में सन् 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किया ?
a) कुंवर सिंह
b) तांत्या टोपे
c) रानी लक्ष्मीबाई
d) हजरत महल
सही जबाव- हजरत महल
88 1 नवम्बर,1858 में रानी की उद्घोषणा जारी करने के लिए शाही दरबार कहाँ आयोजित किया गया था ?
a) लखनऊ
b) कानपुर
c) दिल्ली
d) इलाहाबाद
सही जबाव- इलाहाबाद
89 नाना साहिब का दूसरा नाम क्या था ?
a) रामचंद्र पांडुरंगा
b) धोंदू पंत
c) तांत्या टोपे
d) कुँवर सिंह
सही जबाव- धोंदू पंत
90 निम्न में से किस घटना ने, इंग्लैंड के सम्राट को भारतीय प्रशासन को अपने अधीन कर लेने के लिए प्रेरित किया था ?
a) प्लासी का युद्ध
b) बक्सर का युद्ध
c) हिंसक युद्ध
d) सिपाहियों का विद्रोह
सही जबाव- सिपाहियों का विद्रोह
91 1877 के इम्पीरियल दरबार में हाथ से काती हुई खादी के कपड़े पहनकर कौन गया था ?
a) एम.के. गाँधी
b) बाल गंगाधर तिलक
c) विपिन चंद्र पाल
d) जी.वी. जोशी
सही जबाव- जी.वी. जोशी
92 निम्नलिखित में से किसके द्वारा बंगाल का स्थायी मालगुजारी बंदोबस्त शुरू किया गया था ?
a) क्लाइव
b) हेस्टिंग्स
c) वेलेजली
d) कॉर्नवालिस
सही जबाव- कॉर्नवालिस
93 ब्रिटिश शासन के दौरान, तत्कालीन मद्रास प्रेसीडेंसी में ‘रैयतवाडी प्रणाली’ की शुरुआत करने वाला कौन था ?
a) मैकार्टनी
b) एल्फिन्सटोन
c) थॉमस मुनरो
d) जॉन लॉरेंस
सही जबाव- थॉमस मुनरो
94 बंगाल का पहला गवर्नर जनरल था-
a) लॉर्ड क्लाइव
b) वॉरेन हेस्टिंग्स
c) लॉर्ड जॉन शोर
d) लॉर्ड कॉर्नवालिस
सही जबाव- वॉरेन हेस्टिंग्स
95 अंग्रेजों ने भारत में रेलवे किस उद्देश्य से शुरू की थी?
a) भारत में भारी उद्योग को आगे बढ़ाने के लिए
b) ब्रिटिश वाणिज्य और प्रशासनिक नियंत्रण की सुविधा के लिए
c) दुर्भिक्ष की स्थिति में खाद्यान्न पहुँचाने के लिए
d) ताकि भारतीय देश में मुक्त रूप से घूम सकें
सही जबाव- ब्रिटिश वाणिज्य और प्रशासनिक नियंत्रण की सुविधा के लिए
96 निम्नलिखित में से कौन से ई. सन् में कलकत्ता और आगरा के बीच प्रथम टेलीग्राफ लाइन खोली गई थी ?
a) 1852
b) 1853
c) 1854
d) 1855
सही जबाव- 1853
97 किस भारतीय राज्य पर कब्जा करने के लिए “राज्य अपहरण नीति” को नहीं अपनाया गया था ?
a) सतारा
b) नागपुर
c) झाँसी
d) पंजाब
सही जबाव- पंजाब
98 भारतीय सिविल सेवा में चुने गए पहले भारतीय का नाम था-
a) सत्येन्द्रनाथ टैगोर
b) सरोजिनी नायडु
c) लाला लाजपत राय
d) सी.आर. दास
सही जबाव- सत्येन्द्रनाथ टैगोर
99 किस गवर्नर ने भारत में पहली बार सिविल सेवाएं शुरू की थीं ?
a) लॉर्ड कॉर्नवालिस
b) लॉर्ड डलहौजी
c) लॉर्ड वेलेजली
d) लॉर्ड हेस्टिंग्स
सही जबाव- लॉर्ड कॉर्नवालिस
100 निम्न में से कौन, भारत का पहला वायसराय था ?
a) लॉर्ड कॉर्नवालिस
b) पिट्ट
c) लॉर्ड कैनिंग
d) रॉबर्ट क्लाइव
सही जबाव- लॉर्ड कैनिंग
आशा करते है कि आपको यह blog उपयोगी लगा होगा। Blog के संबंध में कोई सुझाव हो तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर दें, साथ ही साथ website को follow कर सपोर्ट करें। धन्यवाद
0 टिप्पणियाँ